सीजी भास्कर, 22 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक भीषण हादसा (Doda Bus Accident) हुआ है। डोडा में एक सेना की गाड़ी 200 फुट गहरी खाई में गिर गई है, इस हादसे में लगभग 10 जवानों की जान चली गई है। साथ ही 7 जवान बुरी तरह से घायल हैं। सेना के अधिकारी ने बताया है कि गाड़ी में 21 जवान बैठे थे, जिसमें 11 घायलों को उदमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया गया है। अधिकारी का कहना है कि ये हादसा भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप पर हुआ है। सभी जवान एक ऊपरी इलाके में स्थित पोस्ट पर जा रहे थे और उस वक्त ही ड्राइवर से कंट्रोल खो गया और गाड़ी खाई में जा गिरी थी।
उपराज्यपाल ने जताया शोक
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे (Doda Bus Accident) पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि मैं दुखी हूं और इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा हुआ है। घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को अच्छा इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
राज्य की पूर्व सीएम ने भी जताया दुख
राज्य की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी दुख जताते हुए कहा है कि डोडा से आई दुखद खबर सुनकर बहुत ही ज्यादा दुख हुआ है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ ही हैं। घायलों के जल्द से से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।
(Doda Bus Accident) रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जैसे ही हादसे की जानकारी मिली है, वैसे ही रेस्कयूअर्स की टीम मौके पर पहुंच गई थी। सभी जवानों को सेफली निकाला गया है और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है। अभी घायल जवानों का ट्रीटमेंट चल रहा है और सभी ने जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।


