सीजी भास्कर, 22 जनवरी। आज बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और बांग्लादेश (T20 World Cup 2026) के खिलाड़ियों की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के साथ ढाका में बैठक रखी गई। बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के मुकाबले भारत में नहीं खेलने की मांग की थी जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया था।
बांग्लादेश (T20 World Cup 2026) के पास अपना रुख स्पष्ट करने के लिए आज आखिरी दिन था ऐसे में अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट जगत में बवाल दिया है और बांग्लादेश सरकार ने आधिकारिक तौर पर आगामी T20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि जब तक मैचों का वेन्यू भारत से बदलकर श्रीलंका नहीं किया जाता, तब तक टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी।
खिलाड़ियों के साथ अहम बैठक के बाद बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने ICC पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ICC ने बांग्लादेश के साथ न्याय नहीं किया है और खिलाड़ियों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है. आसिफ नज़रुल के मुताबिक- सरकार, क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी तीनों एक मत हैं कि सुरक्षा से किसी भी हालत में समझौता नहीं किया जाएगा.
आसिफ नजरुल ने साफ शब्दों में कहा- हम किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे. दुनिया को यह भी समझना चाहिए कि अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा तो उसके क्या नतीजे होंगे. हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते.


