सीजी भास्कर, 23 जनवरी | राजधानी रायपुर में जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर एक बैंककर्मी से 20 लाख रुपये की कथित ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि बैरन बाजार इलाके की दो सगी बहनों ने जमीन बेचने का सौदा तय कर बयाना तो ले लिया, लेकिन तय समय गुजर जाने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं कराई। (Raipur Land Fraud Case) ने शहर में प्रॉपर्टी डील से जुड़े जोखिमों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
तय कीमत पर हुआ था एग्रीमेंट
पीड़ित विजय पटेल, जो फाफाडीह स्थित स्टेट बैंक कॉलोनी के निवासी और पेशे से बैंककर्मी हैं, ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बैरन बाजार स्थित भूखंड क्रमांक 16/05 और 18/05 खरीदने का एग्रीमेंट किया था। कुल 2604 वर्गफुट जमीन की कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपये तय हुई थी। (Property Deal Dispute) के तहत शुरुआती रकम के तौर पर 20 लाख रुपये दिए गए।
नकद और चेक से दिए गए थे 20 लाख
शिकायत के अनुसार 18 जुलाई 2025 को बयाना राशि के रूप में 15 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये चेक के जरिए आरोपियों को दिए गए। एग्रीमेंट में तीन महीने के भीतर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य था, लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद भी कोई प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। (Advance Money Scam) का शक तब गहराया जब हर बार नई तारीख देकर बात टाल दी गई।
रजिस्ट्री कार्यालय नहीं पहुंचे आरोपी
लगातार टालमटोल से परेशान होकर पीड़ित ने वकील के माध्यम से 8 अक्टूबर 2025 को कानूनी नोटिस भेजा। 14 अक्टूबर को रजिस्ट्री ऑफिस में उपस्थित रहने की सूचना दी गई, लेकिन तय दिन पर सिर्फ पीड़ित ही पहुंचा, आरोपी वहां नहीं आए। इस संबंध में फोटो और दस्तावेजी साक्ष्य भी शिकायतकर्ता के पास मौजूद बताए जा रहे हैं। (Registry Avoidance) ने पूरे सौदे को संदिग्ध बना दिया।
झूठे केस में फंसाने की धमकी का दावा
पीड़ित का आरोप है कि इस पूरे मामले के पीछे मुख्य भूमिका शहनाज खान के बेटे सदफ की है, जो रजिस्ट्री नहीं कराना चाहता और दबाव बनाने के लिए झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहा है। (Threat Allegation) के चलते पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।
कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच
शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी दस्तावेजों, भुगतान विवरण और आरोपों की जांच की जा रही है। (Police Investigation) पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।


