सीजी भास्कर, 19 सितंबर। मध्य प्रदेश के भिंड में झूले से नीचे गिरने की वजह से 11 माह की मासूम की मौत हो गई। मासूम अपनी बहन के साथ झूले का लुत्फ उठा रही थी। इस दौरान बच्ची झूले से नीचे गिर गई, जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद से मेले में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू की। वही बच्ची की मौत से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि एक परिवार अपने बच्चों को लेकर आज झूला झूलने के लिए जल बिहार मेले में लेकर गए थे। इस दौरान बड़ी बहन मासूम बच्ची को ब्रेक डांस झूले मे झूला झुलाने के लिए लेकर गई। झूला झूलने के दौरान अचानक झटका लगा और बच्ची झूले से नीचे गिर गई। जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। यह पूरी घटना भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र के जल बिहार मेले की है। मौके पर मौजूद गोरमी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।