सीजी भास्कर, 24 जनवरी। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) को लेकर फैंस के बीच क्रेज बना हुआ है। हाल ही में इस फिल्म के 1.12 मिनट का टीजर रिलीज किया गया था जिसके बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड है। इसी बीच मेकर्स ने इस फिल्म के पहले सॉन्ग ‘मातृभूमि’ का टीजर शुक्रवार, 23 जनवरी को जारी कर दिया है। सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए इस दमदार टीजर में फिल्म की देशभक्ति की भावना की झलक मिलती है।
कब आएगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का फुल सॉन्ग ‘मातृभूमि’?
सलमान खान (Battle of Galwan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, “मातृभूमि कल रिलीज हो रहा है।” यानी पूरा गाना गणतंत्र दिवस से पहले 24 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। वहीं सलमान खान की पोस्ट के साथ ही फैंस ने भी फौरन कमेंट सेक्शन में ‘इंतजार’ लिखकर अपना रिएक्शन दिया। इन सबके बीच हाल ही में, बॉलीवुड हंगामा के हवाले से एक सूत्र ने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “शूटिंग सितंबर में लद्दाख में शुरू हुई थी और फिल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट हो चुका है।
स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सलमान खान के अलावा चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। ‘बैटल ऑफ गलवान’ का डायरेक्शन अपूर्व लखिया ने किया है तो वहीं इस फिल्म को भाईजान की मां सलमा खान ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


