सीजी भास्कर, 20 सितंबर। छत्तीसगढ़ में एक तरफ निगम-मंडल आयोग में नियुक्तियों को लेकर इंतजार लंबा होता जा रहा है, सवाल यह हो रहे लिस्ट कब तक आयेगी वहीं दूसरी ओर सरकार ने नियुक्तियों की शुरुआत कर दी है। हाल ही में विभिन्न विकास प्राधिकरणों में विधायकों की नियुक्ति की गई है। सरगुजा विकास प्राधिकरण, बस्तर विकास प्राधिकरण, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण और पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्षों की नियुक्ति हुई है।
जारी आदेश के मुताबिक विधायक गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है तो बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विधायक लता उसेंडी को दी गई है, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मरवाही के विधायक प्रणव कुमार को दी गई है । अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण में विधायक गुरु खुशवंत साहेब को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है ।