सीजी भास्कर, 25 जनवरी। दुर्ग जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए (BLO Award Chhattisgarh) गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर 2026) के तहत शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2026 को कला मंदिर सिविक सेंटर, भिलाई में प्रातः 10 बजे जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
इस समारोह में जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों से चयनित कुल 18 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और 5-5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 निर्धारित की गई थी, जिसके अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ का चयन किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र पाटन से निर्मला बघेल, चमेली साहू और नेपाल यादव को सम्मानित (BLO Award Chhattisgarh) किया जाएगा। दुर्ग ग्रामीण से सुनीता चन्द्राकर, हिमानी देवांगन और जयन्ती का चयन हुआ है। दुर्ग शहर क्षेत्र से मधु नामदेव, योगिता कनौजे और सरिता साहू को सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इसी तरह भिलाई नगर से खिलेश दास, सरस्वती साहू और यशोदा साहू, वैशाली नगर से अनुज श्रीवास्तव, भागवती निर्मलकर और अंजना शर्मा तथा अहिवारा विधानसभा क्षेत्र से संतोषी साहू, सुशीला वर्मा और योगमाया वर्मा को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
जिला प्रशासन का कहना है कि बीएलओ द्वारा किए गए समर्पित कार्य से मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने में महत्वपूर्ण सफलता (BLO Award Chhattisgarh) मिली है। ऐसे आयोजनों से जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मियों का मनोबल बढ़ता है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिलती है।


