सीजी भास्कर, 25 जनवरी। अंबिकापुर में आबकारी विभाग ने शराब तस्करी के एक नए और चौंकाने वाले तरीके का खुलासा (Ambikapur Liquor Smuggling) किया है। ब्लैक इनोवा कार पर ‘PRESS’ लिखकर मध्यप्रदेश से अवैध रूप से ‘GOA’ ब्रांड की शराब की सप्लाई की जा रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने दरिमा नवानगर क्षेत्र के ग्राम अडची में घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा।
तलाशी के दौरान कार से मध्यप्रदेश में निर्मित ‘GOA’ शराब की 15 पेटियां बरामद (Ambikapur Liquor Smuggling) की गईं, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान लड्डू सिंह के रूप में हुई है, जो पूर्व में सरकारी शराब दुकान में कार्यरत था। नौकरी से हटाए जाने के बाद वह अवैध शराब तस्करी में संलिप्त हो गया था। आबकारी विभाग ने शराब के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी इनोवा कार को भी जब्त कर लिया है।
आबकारी विभाग का कहना है कि मामले की जांच आगे बढ़ाई (Ambikapur Liquor Smuggling) जा रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार और नियमों के दुरुपयोग के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


