सीजी भास्कर 26 जनवरी। बलौदाबाजार जिला मुख्यालय स्थित पंडित चक्रपाणि शुक्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित (Republic Day Ceremony) किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने शहीद परिवारों का सम्मान किया और जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए।
समारोह में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में तैयार की गई पुलिस विभाग की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। यातायात जागरूकता, नशा मुक्ति, ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने वाली इस झांकी को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, शानदार मार्च पास्ट के लिए पुरुष पुलिस बल को प्रथम और महिला पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपराध नियंत्रण, बेहतर विवेचना और जन-जागरूकता जैसे उल्लेखनीय कार्यों के लिए जिले के 14 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित (Republic Day Ceremony) किया गया। इनमें साइबर सेल, यातायात शाखा, थाना प्रभारी, पुलिस कार्यालय और रक्षित केंद्र में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे, जिनके कार्यों की मंच से सराहना की गई।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से समाज में सकारात्मक बदलाव दिखाई (Republic Day Ceremony) दे रहा है। उन्होंने ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर अवेयरनेस अभियानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच मजबूत विश्वास ही सुरक्षित समाज की नींव है।
पूरे आयोजन में अनुशासन, देशभक्ति और सेवा भावना का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने गणतंत्र दिवस समारोह को केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रेरणा का मंच बना दिया।




