सीजी भास्कर 26 जनवरी। पहले शोर था, रफ्तार थी और खिड़कियों से बाहर लटकते युवाओं की हंसी गूंज रही थी। लेकिन कुछ ही घंटों में वही सड़कें खामोश हो गईं। जिन्हें लगा था कि यह सब दिखावा है और कोई पकड़ नहीं पाएगा, उनके लिए यह रात भारी पड़ गई। शहर में जो हुआ, उसने यह साफ कर दिया कि अब सड़क तमाशे की जगह नहीं रही।
अंबिकापुर शहर में बीच सड़क पर जानलेवा स्टंट करना युवकों को महंगा (Police Vehicle Seizure) पड़ गया। सरगुजा पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए स्कॉर्पियो, इनोवा और अर्टिगा जैसी लग्जरी गाड़ियों सहित 8 चार पहिया वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस अब इन वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू करने जा रही है।
घटना 23 जनवरी की बताई जा रही है, जब शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर कुछ युवक चलती गाड़ियों की खिड़कियों से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट करते नजर आए। सूचना मिलते ही उप पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
कोतवाली पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में CG, JH, UP और BR पासिंग दर्जनों वाहन यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी करते दिखाई दिए। वीडियो साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 47/26 दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों में तीन इनोवा, चार स्कॉर्पियो और एक अर्टिगा (Police Vehicle Seizure) शामिल हैं। इन सभी वाहनों का इस्तेमाल सार्वजनिक सड़कों पर खतरनाक स्टंट के लिए किया जा रहा था, जिससे आम नागरिकों की जान जोखिम में पड़ रही थी।
स्टंटबाजों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 281, 285, 3(5) और मोटरयान अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और अन्य वाहनों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
सरगुजा पुलिस ने अभिभावकों और नागरिकों से सख्त अपील करते हुए कहा है कि बिना लाइसेंस वाहन चलाने देना, सड़कों पर रील या दिखावे के लिए स्टंट करना गंभीर अपराध है। ऐसे मामलों में न सिर्फ वाहन जब्त होंगे, बल्कि ड्राइविंग लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त किए जा सकते हैं।




