सीजी भास्कर, 27 जनवरी। WhatsApp जल्द ही सब्सक्रिप्शन मॉडल की ओर बढ़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Meta अपने लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में Ad-Free एक्सपीरियंस देने के लिए पेड प्लान पर काम कर रही है। पिछले साल कंपनी ने WhatsApp के Status और Channels सेक्शन में विज्ञापन की टेस्टिंग शुरू की थी, जिसे लेकर यूजर्स की नाराजगी भी सामने आई थी। हालांकि आलोचना के बावजूद कंपनी ने इस दिशा में कदम पीछे नहीं खींचे हैं।
WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन 2.26.3.9 के कोड में कुछ नई स्ट्रिंग्स सामने (WhatsApp Subscription Plan) आई हैं, जिनसे यह संकेत मिलता है कि Status और Channels से विज्ञापन हटाने के लिए अलग सब्सक्रिप्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। अभी तक Meta या WhatsApp की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कोड लेवल पर मिले संकेत साफ तौर पर Ad-Free प्लान की तैयारी की ओर इशारा कर रहे हैं।
पैसे दिए तो क्या बदलेगा अनुभव?
अगर आप WhatsApp पर विज्ञापन देखना पसंद नहीं करते हैं, तो आने वाले समय में आपको इसके लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को Status और Channels सेक्शन में किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं दिखेगा। वहीं, जो यूजर्स फ्री वर्जन का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें इन सेक्शनों में विज्ञापन देखने पड़ सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सब्सक्रिप्शन का असर सिर्फ Status और Channels तक ही सीमित (WhatsApp Subscription Plan) रहेगा। चैट, कॉलिंग या ग्रुप मैसेजिंग जैसे फीचर्स में फिलहाल विज्ञापन दिखाने की कोई योजना नहीं है। यानी WhatsApp का मुख्य मैसेजिंग एक्सपीरियंस पहले की तरह ही रहेगा।
कीमत और लॉन्च को लेकर सस्पेंस बरकरार
फिलहाल यह साफ नहीं है कि WhatsApp का यह सब्सक्रिप्शन प्लान कितनी कीमत (WhatsApp Subscription Plan) पर आएगा, इसमें विज्ञापन हटाने के अलावा और कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे और इसे कब तक यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इतना जरूर तय माना जा रहा है कि Meta अब WhatsApp को सिर्फ फ्री प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रखना चाहती।
अगर यह प्लान लागू होता है, तो WhatsApp यूजर्स को पहली बार तय करना होगा या तो विज्ञापनों के साथ फ्री इस्तेमाल, या फिर पैसे देकर बिना विज्ञापन वाला WhatsApp।




