सीजी भास्कर 30 जनवरी SECL Employee House Theft : कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र स्थित एसईसीएल कॉलोनी में एक एसईसीएल कर्मी के घर चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित कर्मचारी की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव जाने का उठाया फायदा
पीड़ित हीरालाल, जो एसईसीएल सिंघाली खदान में कार्यरत हैं, कुछ दिन पहले घर में ताला लगाकर अपने गृहग्राम ऐडू गए हुए थे। इसी दौरान सूने मकान को देखकर चोरों ने घर को निशाना बनाया, ऐसा प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है।
पड़ोसी के फोन से खुला मामला
28 जनवरी की सुबह करीब 10:20 बजे पड़ोसी गांधी लाल साहू ने हीरालाल को फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही हीरालाल अपने बेटे गणेश राम के साथ तुरंत बांकीमोंगरा स्थित घर पहुंचे।
घर के अंदर बिखरा सामान
घर पहुंचने पर देखा गया कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर कपड़े और घरेलू सामान अस्त-व्यस्त पड़े मिले। अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था, जिससे साफ संकेत मिलता है कि चोरी सुनियोजित तरीके से की गई है।
20 हजार नकद गायब
पीड़ित के अनुसार, अलमारी में रखे करीब 20 हजार रुपये नकद गायब थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल देखा गया।
अज्ञात चोरों की तलाश
मामले की शिकायत पर बांकीमोंगरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है।




