सीजी भास्कर, 27 सितंबर। पंजाब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस्तीफा दे दिया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच और पंजाब में पंचायत चुनाव से पहले जाखड का इस्तीफा देना बीजेपी के लिए बड़ा झटका है हालांकि आलाकमान ने अभी तक उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया है।
हाल के दिनों में जाखड़ प्रदेश कार्यकारिणी की जरूरी बैठकों से दूरी बनाए हुए थे। इस्तीफा देने को लेकर सुनील जाखड़ ने चुप्पी साध रखी है। कहा जा रहा है कि रवनीत सिंह बिट्टू के लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से जाखड़ नाराज चल रहे थे। बिट्टू को बीजेपी ने राजस्थान से राज्यसभा भेजा है।
बता दें कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने जाखड़ को पिछले साल जुलाई में पंजाब प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी थी। बीजेपी ने 4 जुलाई 2023 को उन्हें पंजाब बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी थी। मगर 14 महीने बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों का कहना है कि जाखड़ रवनीत सिंह बिट्टू को मंत्री बनाए जाने से नाखुश थे।