सीजी भास्कर, 02 अक्टूबर। राजधानी रायपुर के टाटीबंध स्थित एचडीएन मोटर्स के एक्सीडेंटल डिपार्टमेंट का कर्मचारी भिलाई के जामुल क्षेत्र में देर रात लूट का शिकार हो गया है। तीन अज्ञात युवकों ने उसकी बाईक रोकी और डंडे से मारपीट करते उसका मोबाइल, एटीएम सहित अन्य दस्तावेजों से भरा बैग छीन कर निकल भागे हैं। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 304, 115(2), 324(4), 296, 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
जामुल पुलिस ने बताया कि घटना अकलोरडीह शिवपुरी तिराहा जामुल की है। 30 सितंबर की रात लगभग सवा 12 बजे 32 वर्षीय चेतन देवांगन अपने आफिस टाटीबंध रायपुर से बाईक क्रमांक सीजी 07 एवी 4905 से वापस अपने घर जामुल आ रहा था तभी ग्राम अकलोरडीह मोड़ से करीब 500 मीटर पहले पहुंचा था उसी समय एक मोटर सायकल में 3 अज्ञात लड़के आए और बाईक रोक उसकी जेब पर झपटा मारा और मोबाईल ले लिया। चेतन ने पुलिस को बताया कि उसका भी छीन लिया जिसमें बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, आईडीबीआई और पीएनबी का एटीएम तथा पेनकार्ड था। जब चेतन ने विरोध किया तो तीनों लड़के गाली देकर बांस के डण्डे से मारपीट किए जिससे वह मोटर सायकल समेत नीचे गिरा। तब आरोपी मोटर सायकल से तोड़फोड़ करते चेतन के कंधे में लटका काला बैग छीन लिए जिसमें आई कार्ड और ऑफिस का डाक्यूमेंट रखा था। मारपीट से चेतन के हाथ में चोट आई है। घटना के बाद वह किसी तरह से घर पहुंचा और अगले दिन रिपोर्ट दर्ज करवाई है।