सीजी भास्कर 26 फरवरी नई दिल्ली: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गुलावटी रोड पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ. मसूरी से गाजियाबाद की ओर जाने वाली एक बस की चपेट में कई लोग आ गए. इस हादसे में मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई है,
जबकि कई लोग घायल हो गए. फिलहाल, हादसे का कारण हैंडब्रेक मिस होना बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस हादसे के कारण की जांच कर रही है.वहीं, हादसे में घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है. चश्मदीदों के मुताबिक, बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया.
मौके पर मौजूद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की है. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है.बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही धौलाना के पूर्व विधायक असलम चौधरी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹50 लाख और घायलों को ₹10 लाख मुआवजा देने की मांग की है.
पूर्व विधायक ने कहा कि सभी घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करे, क्योंकि हादसा सरकारी बस के कारण हुआ है. फिलहाल, पुलिस बस चालक और परिचालक की तलाश कर रही है.