सीजी भास्कर, 27 जुलाई |
कोरबा (छत्तीसगढ़) – जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां घर की छत की सफाई के दौरान हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने से डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से झुलस गईं, जिनका इलाज फिलहाल ज़िला अस्पताल में जारी है। यह घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है।
लोहे की पाइप ने छीनी ज़िंदगी
जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय डॉ. कलीम रिज़वी और उनकी पत्नी डॉ. फिरदोस रिज़वी (39) अपने घर में ही क्लीनिक चलाते थे। रविवार को दोनों पति-पत्नी घर की छत पर साफ-सफाई कर रहे थे, उसी दौरान डॉ. कलीम एक लोहे की पाइप को हिलाने लगे। पाइप का ऊपरी सिरा छत के ठीक ऊपर से गुज़र रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से छू गया, और वे सीधे करंट की चपेट में आ गए।
पति को बचाने दौड़ी पत्नी भी झुलसी
पति को झुलसते देख, डॉ. फिरदोस ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वो भी तेज़ करंट की चपेट में आ गईं। छत से चीखने-चिल्लाने की आवाज़ सुनकर घर के बाकी सदस्य दौड़े और किसी तरह दोनों को नीचे लाया गया। तुरंत ही उन्हें ज़िला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक डॉ. कलीम की मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने फिरदोस की हालत गंभीर बताई है और उन्हें ICU में भर्ती किया गया है।
लोगों ने जताई प्रशासन और बिजली विभाग पर नाराज़गी
स्थानीय रहवासियों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को ज़िम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि छत के ऊपर से गुज़र रही हाई वोल्टेज लाइन को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन न विभाग ने लाइन हटाई, न ही कोई सुरक्षा उपाय किए। लोगों का कहना है कि यह हादसा अगर पहले से संज्ञान लिया गया होता, तो टल सकता था।
पुलिस ने शुरू की जांच, परिजनों के बयान दर्ज
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और परिजनों से बयान लेकर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने अस्पताल की ओर से प्राप्त मेमो पर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।