सीजी भास्कर, 02 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दो मंजिला बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि पांच लोगों को रेस्क्यू कर बिल्डिंग से बाहर निकाला गया। यह घटना बैराठी कॉलोनी बताई जा रही है। सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। जिस शख्स की झुलसने से मौत हुई उसका नाम अब्दुल बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वहां केमिकल बनाने का काम किया जा रहा था। आज किन कारणों के चलते लगी इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।