रायपुर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लगातार तीखी आर्थिक नीतियों और धमकी भरे बयानों पर अब छत्तीसगढ़ से करारा जवाब आया है। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी (CCS) ने ट्रंप की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए निशुल्क इलाज का प्रस्ताव भेजा है। संस्था ने इसे वैश्विक शांति के लिए चेतावनी भी करार दिया है।
“खुद को दुनिया का मालिक समझने लगे हैं ट्रंप” – CCS
संस्था के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने एक आधिकारिक पत्र के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा –
“ट्रंप खुद को सिर्फ अमेरिका का नहीं, पूरी दुनिया का राष्ट्रपति समझ बैठे हैं। उनके बयानों और नीतियों में बाइपोलर डिसऑर्डर और मेगालोमेनिया जैसे लक्षण साफ नजर आते हैं।”
CCS का मानना है कि अगर समय रहते इन मानसिक लक्षणों का इलाज न हुआ, तो यह न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरे विश्व के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
भारत को 50% टैरिफ की धमकी पर भड़की संस्था
हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से अमेरिका को किए जा रहे आयात पर 50% अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दी थी। इससे भारतीय उत्पाद महंगे हो जाएंगे और अमेरिकी बाजार में उनकी प्रतिस्पर्धा कमजोर होगी।
CCS ने इसे “आर्थिक आक्रमण” की संज्ञा दी है और कहा है कि इस तरह की धमकियां किसी स्वस्थ सोच का हिस्सा नहीं हो सकतीं।
“हम कराएंगे इलाज – बिल्कुल मुफ्त में”
डॉ. सोलंकी ने कहा,
“हमारी संस्था के पास अनुभवी साइकोलॉजिस्ट्स, ब्रेन हेल्थ स्पेशलिस्ट और साइकैट्रिस्ट्स की टीम है। हम डोनाल्ड ट्रंप का मानसिक मूल्यांकन और इलाज छत्तीसगढ़ में पूरी तरह फ्री में कराने को तैयार हैं।”
संस्था का मानना है कि ऐसे नेताओं के इलाज से पूरी दुनिया को राहत मिल सकती है।