सीजी भास्कर, 17 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का प्रदेश (AAP Chhattisgarh) में संगठन विस्तार जारी है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि प्रदेश में अगले विधानसभा चुनावों में अभी 3 साल से ज्यादा का समय बाकी है लेकिन हमारी पार्टी का संगठन विस्तार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है और पार्टी ने अभी से ही प्रदेश की सभी 90 विधानसभा के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है।
प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को जमीन पर काम करने के लिए लगाया गया है और इसके लिए व्यापक तैयारी भी की गई है प्रदेश के सहप्रभारी व दिल्ली सुल्तानपुर मांजरा के विधायक मुकेश अहलावत ने लगातार दो दिन तक प्रदेश के पदाधिकारियों की मैराथन बैठक हुई जिसमें उन्होंने एक अलग रणनीति पर चर्चा की जिसमे प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश के सभी बड़े नेता उक्त रणनीति पर कार्य करने की सहमति बनायें।
प्रदेश संगठन महासचिव उत्तम जायसवाल और प्रदेश संगठन महासचिव देवलाल नरेटी ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर बताया कि चरणबद्ध तरीके से पूरे चुनाव तक का कार्यक्रम हमे मिला हुआ है प्रदेश प्रभारी, प्रदेश सह प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में ज़ोन,जिला, विधानसभा, ब्लॉक स्तर, वार्ड, पंचायत और बूथ स्तर पर संगठन (AAP Chhattisgarh) की टीम तैयार करने की रुपरेखा तैयार कर ली गयी है। पार्टी द्वारा जल्द ही नए सदस्यों को जोड़ने के लिए पूरे प्रदेश में व्यापक अभियान चलाया जायेगा।सभी कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी की नीतियों, विचारधारा और सोशल मीडिया प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित कर दिया गया है।
प्रदेश महासचिव (मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता) सूरज उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है। विधानसभा के प्रभारियों को पार्टी की रणनीति (AAP Chhattisgarh) और खास मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी 90 विधानसभा प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में 21 सितंबर 2025 को मीटिंग लेंगे और उसमें उनकी विधानसभा की 10 प्रमुख मुद्दे होंगे या जनसमस्या होंगी उसको चिन्हांकित करने का काम करेंगे और 5 ऐसे प्रमुख मुद्दे तय करेंगे जिससे प्रदेश में पार्टी का संगठन और तेजी से बढ़े। विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति होने पर प्रदेश के सभी विधानसभा के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल बना हुआ है।