सीजी भास्कर, 17 अगस्त : तखतपुर क्षेत्र के जरेली रोड स्थित हार्डवेयर दुकान में चोरी की नीयत से घुसे युवक की मौत हो गई। रविवार सुबह दुकान संचालक जब दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक युवक का शव टीन शेड में फंसा हुआ है। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि मृतक की पहचान नगोई निवासी अर्जुन पात्रे के रूप में हुई है। युवक टीन शेड हटाकर दुकान में घुसा था। उसका सिर बाहर की ओर और धड़ अंदर था। गर्दन टीन के बीच फंस जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आशंका है कि युवक चोरी करने की नीयत से दुकान में घुसा होगा। हालांकि वह अंदर जाते समय फंसा या चोरी के बाद निकलते समय, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच के बाद शव को चीरघर भेजा गया है। दुकान संचालक ने पुलिस को बताया कि शनिवार को दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। रविवार सुबह पहुंचने पर उन्होंने शव देखा। पुलिस ने मृतक के स्वजन को सूचना दे दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।