बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां दुनियाभर के लोग अपना भाग्य आजमाने के लिए आते हैं. कई एक्टर्स उनमें से ऐसे रहते हैं जो लंबी पारी खेलते हैं. वहीं कई एक्टर्स ऐसे भी होते हैं जिनका करियर उतना लंबा नहीं चलता लेकिन वे अपना नाम कमा ले जाते हैं. आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे एक्टर की जिसने लीड रोल में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इस एक्टर ने कई साइड रोल्स भी किए. ये एक्टर बिग बॉस का हिस्सा भी रहा. मगर अब इन्हें फिल्मों में आपने कम ही देखा होगा. हम बात कर रहे हैं आर्यन वैद की जो अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइये जानते हैं कि आजकल एक्टर कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
कई कला में माहिर हैं आर्यन वैद
आर्यन वैद का जन्म 4 जुलाई 1976 को मुंबई में हुआ था. आर्यन एक मॉडल रहे हैं और उन्होंने साल 2000 में मिस्टर इंटरनेशनल का अवॉर्ड भी जीता था. उन्होंने शुरुआत में मुंबई में पृथ्वी थिएटर्स के लिए भी कुछ स्टेज शोज किए. वे लाइफस्टाइल कॉलमनिस्ट भी रहे हैं और वे एक ट्रेंड शेफ भी हैं. आर्यन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत लीड एक्टर के तौर पर किए थे. इसके बाद वे फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में भी नजर आए. मगर उन्हें वैसी सफलता नहीं मिली.
2003 में किया था करियर शुरू
साल 2003 में मार्केट फिल्म से लीड एक्टर के तौर पर आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे चाहत एक नशा, दुबई बाबू, फन, नाम गुम जाएगा, एक जिद एक जान, मनोरंजन, देशद्रोही, अपने और वीर जैसी फिल्म में काम किया था. वीर फिल्म में वे सलमान खान के साथ नजर आए थे वहीं अपने फिल्म में वे सनी देओल के साथ नजर आए थे. उन्होंने वेलकम, रब से सोना इश्क, उड़ान और संतोषी मां जैसे सीरियल्स में काम किया.
पिछले कुछ सालों से लाइमलाइट से हैं दूर
आर्यन वैद पिछले कुछ सालों से लाइमलाइट से एकदम दूर हैं. उनकी पिछली फिल्म राजा थी जो साल 2019 में आई थी. लेकिन ये एक भोजपुरी फिल्म थी. वहीं वे 2017 में पिछली बार संतोषी मां नाम के सीरियल में इंद्र देव का रोल प्ले करते हुए नजर आए थे. मगर पिछले 8 सालों से वे वर्क फ्रंट पर एक्टिव नजर नहीं आए हैं. लेकिन एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जरूर चर्चा में आए थे. साल 2018 में पहली शादी टूटने के बाद आर्यन ने 2022 में फ्लोरीडा की महिला अरिन एरिन वॉरेन से शादी रचा चुके हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ फोटोज भी वायरल हैं.