सीजी भास्कर, 19 अगस्त : पेंशनरों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। अब 80 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पेंशनरों को उसी माह से 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन वृद्धि का लाभ मिलेगा। पहले यह लाभ अगले माह से मिलता था। भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने इसे महासंघ की बड़ी उपलब्धि बताया है और इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार प्रकट किया है। महासंघ ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि पेंशनरों की बहुप्रतीक्षित मांग-दो प्रतिशत महंगाई राहत (डीआर) को कैबिनेट में स्वीकृति देकर शीघ्र लागू किया जाए।
नामदेव ने बताया कि दो सितंबर 2008 को भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुरूप यह मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब जाकर छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे लागू किया है, जिससे पेंशनरों को आर्थिक रूप से एक माह का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। इसके साथ ही महासंघ ने केंद्र एवं राज्य सरकार से नई मांग रखते हुए 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर पांच प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन वृद्धि का लाभ देने की मांग की है। इस पर केंद्र सरकार ने सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर सिफारिशें प्राप्त कर ली हैं। महासंघ को उम्मीद है कि केंद्र जल्द निर्णय लेकर 65 वर्ष में पेंशन वृद्धि लागू करेगा, जिसके बाद राज्य में भी इसकी मांग की जाएगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों के पेंशनर पदाधिकारियों ने इस फैसले के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद किया है।