सीजी भास्कर, 22 अक्टूबर। भारतीय टीम एडिलेड वनडे (Adelaide ODI India vs Australia) में सीरीज की बराबरी के इरादे से मैदान में उतरने जा रही है। पहले वनडे में हार के बाद अब कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग-11 में बदलाव करने के मूड में हैं। इस मुकाबले में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलने की पूरी संभावना है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी दो अहम बदलाव किए जाने तय माने जा रहे हैं।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। अब 23 अक्टूबर (गुरुवार) को एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले दूसरे वनडे (Adelaide ODI India vs Australia) में टीम इंडिया वापसी की कोशिश करेगी। भारतीय समयानुसार मुकाबला सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
रोहित-कोहली पर होगी निगाहें
एडिलेड वनडे में कप्तान शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर जिम्मेदारी होगी कि वे बल्ले से टीम को मजबूत शुरुआत दें। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में कोहली खाता भी नहीं खोल पाए थे और रोहित महज 8 रन बनाकर लौट गए थे। यह मैच उनके लिए यादगार नहीं रहा, जबकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद यह उनका पहला मुकाबला था।
कुलदीप यादव की एंट्री लगभग तय
टीम मैनेजमेंट इस बार कुलदीप यादव को मौका दे सकता है। पहले वनडे में कुलदीप को बाहर रखा गया था, जिससे कई पूर्व खिलाड़ियों ने हैरानी जताई थी। माना जा रहा है कि अगर कुलदीप खेलते हैं, तो वॉशिंगटन सुंदर या नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है। सुंदर के बाहर होने की संभावना अधिक है।
ऑस्ट्रेलिया में भी बदलाव की तैयारी
ऑस्ट्रेलियाई टीम (Adelaide ODI India vs Australia) भी अपनी प्लेइंग-11 में दो अहम बदलाव करेगी। स्पिनर एडम जाम्पा और विकेटकीपर एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया जाएगा। कैरी के आने के बाद जोश फिलिप या मैथ्यू रेनशॉ में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है। वहीं जाम्पा को मैथ्यू कुह्नमैन की जगह मौका मिलेगा। कुह्नमैन को टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।