सीजी भास्कर, 30 जुलाई : छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर ने बुधवार को बलौदाबाजार जिले में औचक निरीक्षण कर बिजली व्यवस्था की हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान लाइन मेंटेनेंस में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने सहायक अभियंता (एई) उमाशंकर साहू और कनिष्ठ अभियंता (जेई) सूरज खटकर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए।
एमडी कंवर ने बलौदाबाजार वृत्त में एई-जेई की बैठक लेकर विभिन्न विद्युत योजनाओं की समीक्षा की और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालन अभियंता कार्यालय (प्रोजेक्ट) व संचारण संधारण संभाग का भी निरीक्षण किया और निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही खराब ट्रांसफार्मर तत्काल सुधारने व स्टोर से समन्वय बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
यह है आरोप
लवन के कोल्हिया गांव में पुरानी लाइन के रखरखाव में लापरवाही पर एई उमाशंकर साहू को और मड़वा गांव में केबल ऊंचाई में लापरवाही पर जेई सूरज खटकर को निलंबित कर क्रमश: महासमुंद और कसडोल में अटैच किया गया है।