Afzal Ansari News: उत्तर प्रदेश की गाज़ीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर नेम प्लेट विवाद से लेकर तमाम सियासी मुद्दों पर खुलकर बात की है. उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर नरेश टिकैत से बयान पर सहमति जताई तो वहीं मऊ सदर सीट से बृजेश सिंह के चुनाव लड़ने पर भी प्रतिक्रिया दी है.
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कांवड़ यात्रा में डीजे बैन करने का सुझाव दिया था जिसका सांसद अफजाल अंसारी ने भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अगर टिकैत साहब ने कोई बात कही है तो उसे भी सुनना चाहिए. हर बात को विवादित बना देना ठीक नहीं होता है. सावन भर चलने वाली कांवड़ यात्रा में लोगों की आस्था है. ऐसे में सरकार का काम है जो भी हो वह प्रबंध करेगी. इसमें किसी को कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए.
मऊ उपचुनाव को लेकर कही ये बात
मऊ सदर सीट से बृजेश सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर अफजाल अंसारी ने कहा कि इस तरह के मामले पर अपील करने का प्रावधान है और अब्बास अंसारी ने भी अपील किया है. 5 तारीख को इस मामले की तारीख है. निर्णय आने दीजिए. उन्होंने मऊ में उपचुनाव की चर्चाओं पर कहा कि हो सकता है आपको फैसला पता हो लेकिन हमें अभी फैसला नहीं पता है. हमें उम्मीद है अब्बास को जमानत भी मिलेगी और सजा भी निलंबित की जाएगी.
लोकतंत्र में चुनाव के लिए जब तक अधिसूचना ना जारी हो जाए, ऐसी बातों को हवा में झूला झूलेंगे यह उचित नहीं है. चुनाव की लड़ाई का समय आने पर ये तय होगा कि कौन चुनाव लड़ेगा कौन नहीं. पहले कोर्ट का फैसला आने दिया जाए उसके बाद स्थिति पर विचार किया जाएगा.
सीएम योगी पर क्या बोले अफजाल अंसारी
सीएम योगी को बदले जाने के सवाल अफजाल अंसारी ने कहा कि ये मामला गंभीर है, उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग में बड़े स्तर पर बदलाव हुआ है. जिसमें कई तरह के रहस्य निकलकर सामने आए हैं क्योंकि जिसके हाथ में विभाग का कमान है उसके ऊपर भी गंभीर आरोप है. देश के भागे हुए भगोड़े की कमाई का पैसा भी उनकी फर्म में लग गया है. सूचना विभाग में परिवर्तन होने के कारण ही खबर चल रही है कि अब योगी जी बदले जाएंगे.