सीजी भास्कर, 5 नवंबर। एअर इंडिया की एक फ्लाइट (Air India Emergency Landing Bhopal) में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे आपात स्थिति में भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर उतारा गया। विमान में कुल 172 यात्री सवार थे। यह उड़ान दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी। घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और क्रू ने सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रित किया और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, उड़ान एआईसी 2487 (AIC 2487) एयरबस A320 नियो (VT-EXO) को तब आपात स्थिति घोषित करनी पड़ी जब ‘कार्गो होल्ड (cargo hold warning)’ में खतरे की चेतावनी मिली। शाम 7 बजकर 33 मिनट पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई और तुरंत विमान को भोपाल एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। कुछ ही मिनटों में क्रू ने सिस्टम की जांच कर पुष्टि की कि खतरा टल गया है और सभी विमान प्रणालियां सामान्य हैं। इसके बाद विमान ने रात 8 बजे भोपाल हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की।
हवाई अड्डे पर मुस्तैदी से संभाली गई स्थिति
हवाई यातायात नियंत्रण (ATC), अग्निशमन सेवा (fire & rescue team) और ग्राउंड स्टाफ पहले से ही रनवे पर तैनात थे। एयरपोर्ट निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि मानक सुरक्षा प्रक्रिया (Air India Emergency Landing Bhopal) का पालन करते हुए आपात स्थिति को सफलतापूर्वक संभाला गया।
इस दौरान न तो एयरपोर्ट संचालन प्रभावित हुआ और न ही किसी यात्री को कोई नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा, “फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को टर्मिनल पर सुरक्षित उतारा गया। एयरलाइन ने तकनीकी टीम को जांच के लिए भेज दिया है और अब उड़ान संचालन सामान्य हैं।”
दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी फ्लाइट
एयर इंडिया की यह उड़ान सोमवार शाम दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Air India Emergency Landing Bhopal) से रवाना हुई थी और बेंगलुरु के लिए निर्धारित थी। उड़ान के दौरान अचानक कार्गो सेक्शन से चेतावनी संकेत मिला। कैप्टन ने तत्परता दिखाते हुए विमान को नजदीकी हवाई अड्डे भोपाल की ओर मोड़ दिया। एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत लिया गया।
विमान के सुरक्षित उतरने के बाद यात्रियों ने एयर इंडिया क्रू की सतर्कता की प्रशंसा की। यात्रियों ने कहा कि जैसे ही चेतावनी दी गई, क्रू ने शांतिपूर्वक स्थिति संभाली और सभी को भरोसा दिलाया कि सब नियंत्रण में है। लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट स्टाफ ने यात्रियों को पानी और सहायता उपलब्ध कराई। एयरलाइन ने देर रात यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान की जानकारी दी।
