सीजी भास्कर, 11 सितंबर। रायपुर एयरपोर्ट (Airport Navigation System Fails) पर बुधवार को अचानक तकनीकी गड़बड़ी (Technical Glitch) हुई, जिससे दिल्ली से आ रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 5138 को भोपाल डायवर्ट करना पड़ा।
एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक तेज आंधी-तूफान के दौरान बिजली गिरने से नेविगेशन सिस्टम और विजिबिलिटी में समस्या (Navigation Issue) आई।
इस कारण 4 फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं और 6 अन्य उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। प्रभावित उड़ानों में दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और इंदौर से जुड़ी फ्लाइटें शामिल थीं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि मौसम और विजिबिलिटी (Visibility) में सुधार के बाद उड़ानें सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी।
डायवर्ट की गई फ्लाइट में कुल 170 यात्री थे, जिनमें अधिकांश रायपुर और दुर्ग क्षेत्र के निवासी (Passengers) थे। यात्रियों में बीजेपी सांसद विजय बघेल और वरिष्ठ IAS अधिकारी सोनमणी बोरा भी शामिल थे।
भोपाल एयरपोर्ट (Airport Navigation System Fails) पर रुकने और रिफ्यूलिंग के बाद फ्लाइट रात 10:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई और 11:45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई। यात्रियों को सूचना मिलने पर एयरपोर्ट पर विरोध भी हुआ।
लेकिन समस्या गुरुवार को भी जारी है। सुबह से 11 सितंबर तक चार फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं, जिनमें तीन इंडिगो और एक एयर इंडिया की फ्लाइट शामिल थी।
दो विमानों को पायलट्स ने रनवे क्लियर दिखने पर उतारा, लेकिन बदल फिर घना हो गए और दो उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। डीओआर पर बिजली गिरने से रायपुर का पूरे देश से हवाई संपर्क (Air Connectivity) प्रभावित हो गया।
रायपुर एयरपोर्ट (Airport Navigation System Fails) पर पहली बार ऐसा अभूतपूर्व संकट आया है।
हैदराबाद से विशेषज्ञों की टीम सुबह ही रायपुर आ चुकी है और खराब उपकरण की मरम्मत (Repair Work) शुरू कर दी गई है।
अनुमान है कि अगले कुछ घंटों तक सिस्टम ठीक नहीं होगा। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि सुधार युद्धस्तर पर चल रहा है और 4-5 घंटे में परिणाम आने की संभावना है।