सीजी भास्कर, 17 मई। दो फर्जी पुलिस वालों को लोगों के ऊपर रौब दिखाना भारी पड़ गया। ये दोनों गांव वालों पर वर्दी का रौब झाड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन, लोगों ने उनके हाव-भाव से थोड़ा शक हुआ। जब उन्होंने पूछताछ करने की कोशिश की तो फर्जी पुलिसकर्मी ठीक से जवाब नहीं दे पाए।
जिसके बाद लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनका बिल्ला भी छीन लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है।
ये घटना अलीगढ़ के थाना दादों के नगला खन्जी की बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि दो फर्जी पुलिसकर्मी ग्रामीणों के साथ दादागीरी करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उनकी लोगों के साथ बहस होने लगी। गांव वालों को उनकी वर्दी और बातचीत करने के हाव-भाव देखकर मामला गड़बड़ दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने दोनों से पूछताछ करना शुरू कर दिया। जिसके बाद फर्जी पुलिस वाले घबरा गए और वहां से भागने की कोशिश करने लगे।
फर्जी पुलिसवाला बनकर रौब जमाने की कोशिश
गांववालों को जैसे ही समझ आया कि ये दोनों फर्जी हैं और मामला संदिग्ध दिख रहा है तो उन्होंने दोनों को घर लिया और उनके बिल्ले भी छीन लिए। उन्हें घेर लिया जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल दादो थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब दोनों से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। दोनों फर्जी पुलिसवाले बनकर आम नागरिकों पर रौब जमाने की कोशिश कर रहे थे। उनकी पहचान प्रमोद कुमार और अरुण कुमार के रूप में हुई, जो थाना अकराबाद क्षेत्र अलीगढ के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने दोनों फर्जी पुलिसकर्मियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।