रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि रायपुर के मूल निवासी और वर्तमान में मुंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश कर दी है।
आलोक अराधे का बचपन और शिक्षा रायपुर में ही बीती। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट पॉल स्कूल रायपुर से पूरी की। यहां वे वन विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी राकेश चतुर्वेदी और शहर के प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राकेश गुप्ता के जूनियर छात्र रहे हैं।
न्यायमूर्ति अराधे का न्यायिक करियर बेहद शानदार रहा है। इससे पहले वे तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। इसके अलावा वे कर्नाटक हाईकोर्ट, जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में भी न्यायाधीश के पद पर कार्य कर चुके हैं।
उनकी नियुक्ति के साथ ही रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ में गर्व और खुशी का माहौल है।