राष्ट्रपति, पीएम, राज्यपाल, सीएम और कलेक्टर के नाम भिलाई के युवक की धमकी
कहा – नौकरी के बिना शादी नहीं हो पायी, अब नौकरी और शादी की उम्र बीत गई
संविदा भर्ती कैंसल होने के साल भर बाद भिलाई के युवक ने दी “आत्मदाह” की चेतावनी
सीजी भास्कर, 31 अगस्त। शासन-प्रशासन इन दिनों एक गुमनाम पत्र भेजने वाले युवक को तलाश रहा है। “एक युवा बेरोजगार” के नाम से कलेक्टर के आलावा सांसद, विधायक से राष्ट्रपति तक पहुंचे इस लेटर में जलेबी चौक सुपेला भिलाई (Bhilai) का पता लिखा हुआ है।
पत्र डाक के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कलेक्टर दुर्ग, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नई दिल्ली, विधानसभा अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, नेता प्रतिपक्ष छग, भूपू मुख्यमंत्री, सचिव स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग, डॉ पूर्णेन्दु सक्सेना सहित सांसद और विधायकों को भेजा गया है।
इस पत्र में वर्ष 2024 के अक्टूबर माह में निरस्त की गई स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 88 पदों की भर्ती का जिक्र है।
पत्र भेजने वाले गुमनाम युवक का आरोप है कि अगर भर्ती निरस्त नहीं होती तो उसके पास आज नौकरी होती।
उसने लिखा है कि नौकरी न होने से उसकी शादी नहीं हो पाई और वह अब नौकरी और शादी दोनों की उम्र पार कर गया है। कोविड में चार दिनों के भीतर माता-पिता की मौत के बाद वह परिवार में अकेला रह गया है।
25 हजार में खरीदा लिखित परीक्षा का पेपर, किया टॉप
पत्र में युवक ने निरस्त की गई भर्ती में उसके चयन का दावा करते हुए बताया है कि लिखित परीक्षा का पेपर उसने 25 हजार में खरीदा और अच्छे अंक भी प्राप्त किए, जारी परिणाम सूची में उसका नाम टॉप पर था।
ऑफिस के कमरा नंबर 7 में मोटी रकम देने का आरोप
उसने पत्र में लिखा है कि प्रावीण्य सूची में नाम होने की वजह से वह अपने चयन के प्रति आश्वस्त था फिर भी उसने सीएमओ आफिस के कमरा नंबर 7 के बाबू को मोटी रकम दी थी।
उसने लेटर में लिखा है कि अक्टूबर 2024 से कई चक्कर काटने के बाद उसे केवल आधी रकम ही लौटाई गई।
जिंदा रहने इच्छा समाप्त कर दी, आत्मदाह की धमकी
गुमनाम पत्र में जिंदा रहने की इच्छा खत्म होने का जिक्र करते हुए इस अज्ञात युवक ने 16 सितंबर से 19 सितंबर के बीच दिनदहाड़े कलेक्टोरेट दुर्ग परिसर, गेट के सामने, गाड़ी के पास, ऊपर चढ़ने वाली सीढ़ी पर पुलिस पहरा होने की स्थिति में रात को कलेक्टर बंगला गेट के सामने पेट्रोल उड़ेल आत्मदाह की धमकी दी है।
संविदा भर्ती निरस्त होने के पीछे बताई गई थी यह वजह
आपको बता दें कि चतुर्थ श्रेणी के 88 पदों की भर्ती प्रक्रिया 27 जुलाई 2023 से शुरू की गई थी।
उस समय नियमानुसार भर्ती से पहले वित्त विभाग से अनुमति लेनी थी लेकिन तात्कालीन जिम्मेदारों ने अनुमति लिए बगैर भर्ती प्रक्रिया स्टार्ट कर दी थी।
मिलीं कईं गड़बड़ियां, राज्य सरकार ने बताया नियम विरुद्ध
स्वास्थ्य विभाग की इस संविदा भर्ती में एक पद के लिए 143 अभ्यर्थियों सहित कुल 12 हजार 563 आवेदन किए गए थे।
दुर्ग जिले के लिये इस भर्ती में पद केवल 88 थे।
भर्ती प्रक्रिया में अनेक गड़बड़ियां सामने आने पर राज्य शासन ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए 2023 में जारी भर्ती विज्ञापन को ही निरस्त कर दिया था।
16 से 19 सितंबर 2025 के बीच का समय
आपको बता दें कि पितृ पक्ष के दौरान कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं, जिनमें 16 सितंबर को दशमी श्राद्ध, 17 सितंबर को इंदिरा एकादशी और विश्वकर्मा पूजा तथा 19 सितंबर को मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत शामिल हैं।
लिखे पत्र में जिक्र है कि उसके माता-पिता का कोविड में 4 दिन के भीतर ही निधन हो गया तथा वह परिवार में अकेला है।