सीजी भास्कर, 28 जुलाई : कथा के दौरान युवतियों के विवाह पर आपत्तिजनक बयान देकर वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य चारों ओर से घिरते जा रहे हैं। उनके बयान पर महिला संगठनों व अन्य लोगों के विरोध के बाद राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान ले लिया। आयोग की अध्यक्ष डा. बबीता सिंह चौहान ने नोटिस जारी कर कथावाचक के बयान पर उनसे जवाब मांगा है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है।
इससे पहले ही अधिवक्ताओं की शिकायत पर एसपी सिटी को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट जल्द आते ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अब बैकफुट पर आ गए हैं। अमेरिका में कथा कर रहे कथावाचक ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मेरी कुछ बहनें प्रसारित हो रहे वीडियो से आहत हैं।
कहना चाहता हूं कि कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं कि लिव इन में रहकर चार जगह मुंह मारके किसी के घर जाएंगी, तो क्या वे किसी रिश्ते को निभा पाएंगी। इसलिए लड़की हो या फिर लड़का दोनों को चरित्रवान होना चाहिए। यह बात मैंने कुछ लड़कियों व कुछ लोगों के लिए कही थी, लेकिन काट छांट कर वीडियो प्रसारित किया गया।