सीजी भास्कर, 2 मार्च |
राजनांदगांव पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाले में एक और गिरफ्तारी हुई है। कवर्धा के पिपरिया थाने में पदस्थ महिला आरक्षक काजल भारद्वाज (26) को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि उसने भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के अंक बढ़ाने में मदद की।
सीएसपी पुष्पेंद्र नायक के नेतृत्व में चल रही जांच में अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 8 पुलिस कर्मी, 5 इवेंट कंपनी के टेक्नीशियन और 2 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। इस मामले में एक संदिग्ध आरक्षक ने आत्महत्या भी कर ली थी।
राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा ने मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। हालांकि, अभी तक इसकी अंतिम रिपोर्ट सामने नहीं आई है। जांच में अभी तक किसी बड़े अधिकारी का नाम नहीं आया है। पुलिस ने काजल भारद्वाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।