रायपुर, 8 अगस्त 2025:
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में जेल में बंद अनवर ढेबर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह हैं उनके बेटे शोएब ढेबर, जिनके खिलाफ रायपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि शोएब ने केंद्रीय जेल रायपुर में जबरन प्रवेश कर अपने पिता से अवैध रूप से मिलने की कोशिश की, और इस दौरान जेल स्टाफ के साथ गाली-गलौज की।
जेल प्रहरी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
जेल प्रहरी आनंद किस्पोट्टा की शिकायत के अनुसार, 4 अगस्त को मुलाकात के निर्धारित समय पर शोएब ने प्रहरी मोहनलाल वर्मा को धमकाते हुए मुलाकात कक्ष में जबरन घुसने की कोशिश की। जब मना किया गया, तो उसने गाली-गलौज और धौंसपट्टी दिखाई और नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने पिता अनवर ढेबर से मिलने की कोशिश की।
गौरतलब है कि अधिवक्ता मुलाकात के दौरान सिर्फ वकीलों को ही कैदियों से मिलने की इजाज़त होती है। शोएब का ऐसा करना जेल मैनुअल और सुरक्षा प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन है।
FIR में लगी ये धाराएं
गंज थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 7 अगस्त को FIR दर्ज की, जिसमें शोएब ढेबर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 221 (अवैध प्रवेश), 296 (शासकीय कार्य में बाधा) और 329 (दंगा भड़काने जैसी हरकत) लगाई गई हैं।
पुलिस के मुताबिक, FIR के बाद से शोएब फरार है और उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
जेल प्रशासन ने भी दिखाई सख्ती
इस घटना के बाद जेल अधीक्षक ने भी सख्त रुख अपनाते हुए शोएब पर तीन महीने तक किसी भी कैदी से मिलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय केंद्रीय जेल रायपुर की तरफ से गुरुवार को एक आदेश जारी कर लिया गया।
क्या है शराब घोटाले का मामला?
बता दें कि अनवर ढेबर को छत्तीसगढ़ में बहुकरोड़ी शराब घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। वह इस वक्त रायपुर की केंद्रीय जेल में बंद हैं। इस घोटाले में बड़ी संख्या में राजनेताओं, अफसरों और माफियाओं के शामिल होने के आरोप हैं।