सीजी भास्कर, 26 अप्रैल : उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Arun Sao) ने बालोद प्रवास के दौरान नगरीय प्रशासन, लोक निर्माण और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की। कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रीष्म ऋतु में किसी भी नागरिक को पेयजल संकट न झेलना पड़े, इसके लिए समय रहते सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।
समीक्षा बैठक (Arun Sao) में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को हैंडपंप मरम्मत और वैकल्पिक जल आपूर्ति की त्वरित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बालोद जिले में पेयजल समस्या से निपटने के लिए 70 नए ट्यूबवेल की स्वीकृति दी गई है। साथ ही सभी नगरीय निकायों में साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था और अटल परिसरों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
अरुण साव (Arun Sao) ने निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने नगर निकाय अधिकारियों को सिटी डेवेलपमेंट प्लान को नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार करने और हर दिन नगर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निराकरण पर भी जोर दिया गया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी गंभीरता और सक्रियता से कार्य करें, किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस समीक्षा बैठक में सांसद भोजराज नाग, कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।