Ashes Stolen In Train : इंदौर से हरिद्वार जा रहे भाजपा नेता की मां के अस्थि कलश को ही चोर चुरा ले गया। इसी बीच भाजपा नेता की नींद खुल गई। अस्थि कलश न पाकर तलाश की तो ट्रेन में ही चोर मिल गया। यात्रियों ने चोर की जमकर धुनाई की और उसे जीआरपी को सौंप दिया। चोर के पास से अन्य यात्रियों के पर्स, मोबाइल व अन्य सामान मिला। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
इंदौर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र ईनाणी की मां राम कन्या ईनाणी का निधन आठ अप्रैल को हुआ था। वे उनकी अस्थि विसर्जन को स्वजन के साथ ऋषिकेश एक्सप्रेस से एस-2 कोच में रविवार को हरिद्वार(Ashes Stolen In Train) जा रहे थे। सोमवार सुबह चार बजे ट्रेन धौलपुर स्टेशन के पास पहुंची थी तभी उनकी आंख खुली तो देखा कि अस्थि कलश गायब है। उन्होंने तलाश शुरू की तो एक व्यक्ति कलश ले जाते दिख गया। शोरशराबे पर बाकी यात्रियों की नींद भी खुल गई। चोर की तलाशी ली तो उसके पास से अन्य यात्रियों के पर्स व मोबाइल मिले।
यात्रियों ने जब उसकी पिटाई की तो चोर ने स्वीकारा कि वह एस-1 और एस-4 में भी चोरी कर चुका था। आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर चोर को जीआरपी के सिपुर्द(Ashes Stolen In Train) कर दिया गया। जीआरपी इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि मुरैना निवासी आरोपित सोनीराम के पास से भाजपा नेता की मां का अस्थि कलश, दो खाली पर्स व चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।