Asia Cup 2025 Super Over Controversy से बढ़ा विवाद
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए सुपर-चार मुकाबले ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 Super Over Controversy) में नया मोड़ ला दिया। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया, जहां श्रीलंका महज दो रन ही बना सका और भारत ने आसानी से जीत दर्ज कर ली। हालांकि असली विवाद दासुन शनाका के आउट और रिव्यू को लेकर खड़ा हुआ।
शनाका के आउट पर हुआ ड्रामा
सुपर ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने यॉर्कर फेंकी, जिस पर भारतीय खिलाड़ियों ने कॉट बिहाइंड की अपील की और अंपायर ने तुरंत आउट दे दिया। आउट के बावजूद शनाका रन लेने दौड़े, लेकिन गेंद संजू सैमसन के दस्तानों में थी। सैमसन ने स्टंप्स पर थ्रो मारा और रन आउट भी कर दिया। इसी बीच जब शनाका को पता चला कि वह कैच आउट दिए गए हैं, तो उन्होंने रिव्यू ले लिया। अल्ट्राएज में साफ हुआ कि बल्ले से गेंद का संपर्क नहीं था और फैसला पलट गया।
नियम पर क्यों उठे सवाल?
MCC के नियम 20.1.1.3 के मुताबिक, जैसे ही अंपायर बल्लेबाज को आउट देता है, गेंद डेड मानी जाती है। यानी रन आउट का फैसला मान्य ही नहीं रहा। इसी नियम ने श्रीलंकाई खेमे को खफा कर दिया और Asia Cup 2025 Super Over Controversy ने जोर पकड़ लिया।
जयसूर्या ने मांगा बदलाव
मैच के बाद श्रीलंका के हेड कोच सनथ जयसूर्या ने कहा, “नियमों के हिसाब से आउट दिए जाने के बाद गेंद डेड हो जाती है और रिव्यू में फैसला पलटने पर बल्लेबाज वापस लौट आता है। लेकिन इससे कंफ्यूजन बढ़ता है। भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए नियमों में सुधार ज़रूरी है।”
निसंका को लेकर भी उठे सवाल
सुपर ओवर में पथुम निसंका को बल्लेबाजी के लिए न भेजने पर भी चर्चा हुई। इस पर जयसूर्या ने साफ किया कि निसंका को हैमस्ट्रिंग और ग्रोइन की चोट है, इसलिए टीम ने जोखिम न लेते हुए लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन आजमाया।
