सीजी भास्कर, 26 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे से पहले अपनी टीम (Australia vs India T20 Series 2025 Squad) में बड़ा बदलाव किया है। एडिलेड वनडे में भारत को 2 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी। अब तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर (शनिवार) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। इस मैच के बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत होगी।
सिडनी वनडे के लिए बदलावों की घोषणा
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिडनी वनडे के लिए अपनी टीम में कुछ नए चेहरे शामिल किए हैं। मार्नस लाबुशेन को रिलीज किया गया है ताकि वे क्वींसलैंड के घरेलू मैच खेल सकें। वहीं, जैक एडवर्ड्स और स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। (Australia vs India T20 Series 2025 Squad) 25 वर्षीय एडवर्ड्स का इंटरनेशनल डेब्यू अब तक नहीं हुआ है, जबकि कुह्नमैन ने भारत के खिलाफ पर्थ वनडे में हिस्सा लिया था।
T20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में बड़े बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए भी स्क्वॉड की घोषणा की है। इसमें सबसे बड़ा नाम है ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Australia vs India T20 Series 2025 Squad) की वापसी। इसके अलावा 20 वर्षीय तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन को आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए टीम में जगह दी गई है। बियर्डमैन हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और वे 2024 के अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने 10 विकेट झटके थे।
बेंच स्ट्रेंथ आजमाने की रणनीति
(Australia vs India T20 Series 2025 Squad) के तहत ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहता है। तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस चौथे और पांचवें मैचों के लिए टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप सभी पांच टी20 मुकाबलों में खेलते नजर आएंगे। जोश हेजलवुड शुरुआती दो मैचों में हिस्सा लेंगे जबकि सीन एबॉट केवल पहले तीन मैचों में उपलब्ध रहेंगे। इन दोनों गेंदबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज के लिए तैयार रहने के उद्देश्य से आराम दिया गया है। एशेज का पहला टेस्ट 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड की पूरी लिस्ट
सिडनी वनडे के लिए टीम:
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा।
T20 सीरीज स्क्वॉड (Australia vs India T20 Series 2025 Squad):
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (पहले तीन मैच), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (आखिरी तीन मैच), टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस (आखिरी दो मैच), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड (पहले दो मैच), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल (आखिरी तीन मैच), मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा।
टी20 सीरीज शेड्यूल (India vs Australia 2025 Schedule)
पहला T20: 29 अक्टूबर – कैनबरा
दूसरा T20: 31 अक्टूबर – मेलबर्न
तीसरा T20: 2 नवंबर – होबार्ट
चौथा T20: 6 नवंबर – गोल्ड कोस्ट
पांचवां T20: 8 नवंबर – ब्रिस्बेन
