सीजी भास्कर, 2 दिसंबर। त्योंहारी सीजन के बाद भी मांग मजबूत बनी रहने से वाहन कंपनियों की बिक्री नवंबर में पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर रही। मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री नवंबर में 26 प्रतिशत उछलकर 2,29,021 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 1,81,531 इकाई थी। घरेलू थोक बिक्री भी 21 प्रतिशत बढ़कर 1,70,971 इकाई रही।
आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री नवंबर 2024 के 9,750 इकाइयों से बढ़कर इस बार 12,347 इकाई हो गई। बलेनो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 61,373 से बढ़कर 72,926 इकाई हो गई। वहीं ईको की बिक्री 10,589 से बढ़कर 13,200 इकाई और सुपर कैरी की बिक्री 2,926 से बढ़कर 3,622 इकाई हो गई (Auto Sales Growth)। कंपनी का निर्यात भी मजबूत रहा और नवंबर में 46,057 इकाई रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 28,633 इकाई था।
महिंद्रा की बिक्री 19% बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर में कुल 92,670 वाहन बेचे, जो साल-दर-साल आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि है। यात्री वाहन सेगमेंट में कंपनी ने 56,336 यूनिट बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है।
टाटा मोटर्स की बिक्री 26% बढ़ी
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री नवंबर में 26 प्रतिशत बढ़कर 59,199 इकाई रही, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 47,117 इकाई था।
टोयोटा की बिक्री में 28% की छलांग
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कुल थोक बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 33,752 यूनिट पर पहुंच गई, जिसमें से 30,085 यूनिट घरेलू बाजार और 3,667 यूनिट निर्यात के लिए थीं।
(Auto Sales Growth) हुंडई की बिक्री 9% बढ़ी
हुंडई इंडिया की कुल नवंबर बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 66,840 यूनिट हो गई। घरेलू बिक्री 48,246 से बढ़कर 50,340 यूनिट पहुंची। कंपनी के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि जीएसटी दरों के सुधारों और मजबूत मांग ने बिक्री को बढ़ाया है। निर्यात में भी 26.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई । कंपनियां उत्पादन बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं और अनुमान है कि इस वित्तीय वर्ष में ऑटो इंडस्ट्री 5–6 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल कर सकती है।
