उत्तर प्रदेश के नोएडा से पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया, जो घरों में पहले सहायिका के रूप में काम करने जाती थी और मौका पाकर वहां हाथ साफ कर लेती. अब जब महिला ने एक घर से चोरी की और फरार हुई तो पुलिस ने इस बार उसे गहने बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह बीए पास है. वह घरों में सहायिका का काम करती है और जैसे ही उसे मौके मिलता वह चोरी करके भाग जाती है.
दरअसल, ये मामला नोएडा सेक्टर 71 से सामने आया है. यहां बिहार के मधुबनी की रहने वाली आरोपी महिला जूली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने हाल ही में प्रतिभा सिंह नाम की महिला के घर पर सहायिका के रूप में काम करना शुरू किया था. प्रतिभा अपने पति के बिजनेस की वजह से उनके साथ ज्यादातर समय विदेश में रहती हैं. उनके घर में पहले से एक महिला सुनीता सहायिका के रूप में काम करती थी.
सोने की चेन और कुंडल चुराकर ले गई
लेकिन कुछ दिन पहले ही प्रतिभा की बेटी की डिलीवरी हुई थी, जिसके लिए उन्होंने जूली को रखा था. जूली पर आरोप है कि वह तीन दिन पहले यानी 6 जुलाई को घर में से एक सोने की चेन और सोने के कुंडल चुराकर ले गई. इस बार में जब मालकिन प्रतिभा सिंह ने जूली से पूछा तो उसने टालमटोल कर दी और फिर उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया. इसके बाद से जूली काम पर भी नहीं आई.रहने बेचते हुए पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार