उत्तर प्रदेश , 09 अप्रैल 2025 :
Tax News: उत्तर प्रदेश में नई गाड़ी खरीदने वालों के लिए अब बुरी खबर है. यूपी कैबिनेट ने एक बैठक में रोड टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है. जानकारी के अनुसार 10 लाख रुपये तक की गाड़ियों पर अब 9 फीसदी कर लगेगा. हालांकि 40 हजार तक के दो पहिया वाहनों के कर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि ईवी गाड़ियों के लिए तय की गई छूट जारी रहेगी.
कैबिनेट में जिस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है उसके अनुसार 40 हजार के दो पहिया वाहनों पर 7 फीसदी कर लगता था. आगे भी वही लगेगा. वहीं 40 हजार से अधिक कीमत वाले दोपहिया वाहनों पर अभी तक 10 फीसदी कर लगता था, अब इसे बढ़ाकर 11 फीसदी कर दिया गया है.
वहीं 10 लाख रुपये तक की बिना एसी वाली गाड़ियों पर अभी तक 7 फीसदी कर लगता था, अब यह बढ़कर 8 फीसदी हो गया है. वहीं 10 लाख तक के एसी वाले चार पहिया वाहनों पर 8 फीसदी की जगह 9 फीसदी कर लगेगा. इसके अलावा 10 लाख से ज्यादा कीमत वाली चार पहिया गाड़ियों पर अब 11 फीसदी कर लगेगा.
वित्त मंत्री ने क्या कहा था?
इस संदर्भ में यूपी सरकार में वित्त और संसदीय मंत्री सुरेश खन्ना ने एक प्रेस वार्ता में कहा था कि निजी वाहनों के ऊपर टैक्स कम नहीं किया है. उसमें एक एक% बढ़ाया है सात से आठ आठ से नौ नौ से 10.
सरकार का मानना है कि इस बदलाव से राज्य के राजस्व को लाभ होगा. उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान अधियनियम 1997 के अंतर्गत टैक्स में बदलाव के लिए परिवहन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. साल 2015 के बाद यह टैक्स बढ़ाए गए हैं. जो टैक्स बढ़ाए गए हैं, वह वन टाइम रोड टैक्स हैं.
एक आंकलन के अनुसार टैक्स में की गई वृद्धि से परिवहन विभाग को हर साल 413 करोड़ रुपये की आय होगी.