सीजी भास्कर, 09 दिसंबर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने अपने भाई से रिश्ता तोड़ दिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम और पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से सभी तरह के रिश्ते का त्याग करता हूं। विडियो में शालिग्राम ने कहा कि इसकी सूचना उन्होंने लिखित में डिस्ट्रिक कोर्ट में दी है। बता दें कि शालिग्राम हमेशा विवादों की वजह से चर्चा में रहते हैं।