सीजी भास्कर, 25 जनवरी। छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए राहत की पहल (Balodabazar Pension Camp) की जा रही है। लंबे समय से अटके पेंशन और वेतन निर्धारण से जुड़े मामलों को एक ही मंच पर सुलझाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
बलौदाबाजार जिले में पेंशन एवं वेतन निर्धारण से संबंधित लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन 27 जनवरी 2026 को किया (Balodabazar Pension Camp) जाएगा। यह शिविर संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर के तत्वावधान में जिला कोषालय बलौदाबाजार में आयोजित होगा।
शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और पेंशनरों से जुड़े लंबित प्रकरणों का मौके पर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। जिला कोषालय अधिकारी सौम्या शर्मा ने जिले के सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से अपील (Balodabazar Pension Camp) की है कि वे पेंशन और वेतन निर्धारण से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए निर्धारित तिथि को शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
प्रशासन का उद्देश्य है कि शिविर के माध्यम से लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा हो और कर्मचारियों व पेंशनधारकों को अनावश्यक परेशानियों से राहत मिल सके।




