सीजी भास्कर, 31 मई : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन में अतिक्रमित शासकीय भूमि पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ करुण डहरिया के नेतृत्व में शासकीय भूमि पर संचालित निजी विद्यालय को हटवाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करुण डहरिया ने जानकारी दी है कि ग्राम भगवतपुर में शासकीय भूमि पर निजी विद्यालय संचालन की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की, जांच में पाया गया कि तहसील शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम भगवतपुर में ग्रामवासी समसुद्दीन अंसारी द्वारा बिना किसी वैधानिक अनुमति के शासकीय भूमि पर निर्माण कर निजी विद्यालय संचालित किया जा रहा है।
इस पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार शंकरगढ़ ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन दिवस के भीतर अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया। जिसके अनुपालन में 30 मई को अतिक्रमणकर्ता ने स्वयं कब्जा हटा लिया। एसडीएम करुण डहरिया ने कहा है कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण करने नहीं दिया जाएगा।
प्रशासन की प्राथमिकता है कि सार्वजनिक और शासकीय संपत्तियों का संरक्षण हो और उनका उपयोग जनहित में किया जाए। शासकीय भूमि के अवैध कब्जे पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रही है। आगे भी ऐसी अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। यदि किसी के द्वारा कब्जा करते पाया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।