सीजी भास्कर, 28 नवंबर। बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह (Bastar Education Review) ने कहा कि हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट नतीजे हासिल करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए विद्यालय स्तर पर ठोस कदम उठाने होंगे।
कमिश्नर ने स्कूलों को (Digital Education CG) ऑनलाइन टीचिंग मटेरियल, ई-विद्या प्लेटफॉर्म और विषय विशेषज्ञों की स्वैच्छिक सेवाओं का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने, बीईओ–बीआरसी–संकुल समन्वयकों को कम प्रगति वाले बूथों में सहायता देने और BLO को पूरा सहयोग प्रदान करने पर भी जोर दिया।
बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम पर फोकस
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में कमिश्नर ने कहा कि उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम तभी मिलेंगे जब नियमित कक्षाएं, मॉडल परीक्षा, टेस्ट सीरीज और कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष मार्गदर्शन पर विशेष रूप से कार्य किया जाए।
उन्होंने शिक्षकों को सतत मूल्यांकन, अतिरिक्त कक्षाएं और (CG School Quality Review) पढ़ाई का अनुकूल वातावरण बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि डिजिटल संसाधनों स्मार्टफोन, प्रोजेक्टर, वीडियो लेक्चर, ई-विद्या का नियमित उपयोग किया जाए, क्योंकि यह छात्रों की सीखने की क्षमता को कई गुना बढ़ा सकता है।
गणवेश, पाठ्यपुस्तक और साइकिल वितरण की सराहना
कमिश्नर (Bastar Education Review) ने बस्तर संभाग में अब तक प्राप्त 29.50 लाख पाठ्य पुस्तकों में से 28.90 लाख से अधिक पुस्तकें प्रदाय करने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने शेष पुस्तकों और गणवेश को दूरस्थ क्षेत्रों में (Free Textbook Distribution CG) बच्चों को प्राथमिकता से वितरित करने निर्देश दिए।
साथ ही निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना की साइकिलें जल्द से जल्द बालिकाओं को प्रदाय करने को कहा। लक्षित बच्चों को जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु राजस्व विभाग के साथ समन्वय बढ़ाने पर भी जोर दिया।
जनसहभागिता से न्यौता भोज पर बल
स्कूल से बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए कमिश्नर ने जनसहभागिता आधारित न्यौता भोज आयोजन को बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने ग्राम पंचायतों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय अधिकारियों और मैदानी अमले को मिलकर न्यौता भोज आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की नियमित मॉनिटरिंग और इसे स्वादिष्ट बनाने पर भी बल दिया गया।
बैठक (Bastar Education Review) में स्कूल भवन निर्माण, विद्युतीकरण, अपार आईडी अद्यतन, लंबित पेंशन प्रकरणों सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में डिप्टी कमिश्नर गीता रायस्त, संयुक्त संचालक एच.आर. सोम, जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर. बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि विभिन्न जिलों के अधिकारी वर्चुअली जुड़े।
