सीजी भास्कर, 08 जुलाई| bear attack Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कोरबा विकासखंड के पहाड़ी कोरवा बसाहट ग्राम पेंड्रीडीह में निवासरत रति राम अपनी पत्नी मान कुंवर के साथ जंगल में पुटु संग्रहण के लिए गया हुआ था। तभी अचानक एक मादा भालू ने उसकी पत्नी पर हमला कर दिया। पत्नी को बचाने के लिए रतिराम भालू से भिड़ गया। इस हमले से रति राम के बाएं कंधे पर गहरी चोट लगी है। इससे रति राम खून से लथ-पथ हो गया। भालू ने अपने पंजे के पैने नाखूनों से उसे बुरी तरह नोच खसोट लिया। घटना से डरी पत्नी मानकुंवर जोर जोर से चिल्लाने लगी।
आवाज सुनकर आसपास पुटु संग्रहण करने आए लोग भी दौड़ कर आए। लोगों को अपनी ओर आते देख भालू वहां से भाग गया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। इसके तत्काल बाद वनकर्मी एवं वन रक्षकों द्वारा गंभीर हालत में घायल एवं चोटिल अवस्था में रतिराम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू लाया गया। प्राथमिक सहयोग राशि प्रदान की गई। लेमरू अस्पताल में आवश्यक उपचार किया गया तथा रेबीज वायरस से बचने के लिए एंटी रेबीज इम्युनोग्लोबुलिन लगाया गया।
इसके बाद मरीज की स्थिति तथा गंभीरता को देखते हुए उसे 112 की मदद से जिला अस्पताल मेडिकल कालेज कोरबा के लिए रेफर किया गया। इस दौरान पीएचसी लेमरू में एलआर गौतम तथा नर्सिंग स्टाफ मंजू रानी द्वारा चिकित्सकीय सेवा प्रदान कर मरीज की स्थिति को नियंत्रित कर कोरबा रेफर किया। मरीज खतरे से बाहर बताया जा रहा है। इस प्रकार लेमरू स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा त्वरित चिकित्सिकीय सेवा उपलब्ध कराया गया और पहाड़ी कोरवा की जान बचाई जा सकी।