सीजी भास्कर, 17 जुलाई। पुरानी रंजिश को लेकर बीती देर रात लगभग 1 बजे एक युवक ने दूसरे को जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का मार दिया जिससे दुकान का शटर सिर में लगने से उसे गंभीर चोट आई है। घटना की रिपोर्ट पर छावनी पुलिस ने आरोपी फय्युम खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत कार्रवाई की है।
![](https://cgbhaskar.com/wp-content/uploads/2024/07/1002275128.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार अहमद नगर बड़ी मस्जिद के पीछे भिलाई निवासी आसिफ खान (28 वर्ष) 16 जुलाई की रात ताजिया को चटाई क्वाटर में रखकर वापस अपने घर जा रहा था। रात करीबन 1 बजे साहू मेडिकल के पास मोची मोहल्ला में अपने परिचित बिट्टू से बात कर रहा था तभी फय्युम खान आया और पुरानी रंजिश को लेकर गाली देने लगा। मना करने पर उसने आसिफ को जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए धक्का दिया जिससे आसिफ गिरा और दुकान का शटर उसके सिर के पीछे तरफ लगा। उपचार कराने के बाद आसिफ ने थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाया है।