सीजी भास्कर, 26 अगस्त। लंबे समय से गांजा कारोबार में संलिप्तता की सूचना पर आज छावनी पुलिस ने दो संदेहियों का पीछा कर उनके अलग अलग अड्डों से लगभग 70 हजार रूपये का गांजा बरामद किया है। दोनों ही आरोपी युवकों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई छावनी पुलिस द्वारा की जा रही है।
छावनी टीआई चेतन चंद्राकर ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत लगातार हर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम कड़ाई से नशे का अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ में लगी है। आज विकास दुकान के सामने खण्डहर के समीप गांजा बेचने के लिए तस्करों के आने का टिप मिलते ही तत्काल टीम मौके पर पहुंची और दो आरोपियों हुसैन शरीफ पिता जिलानी शरीफ (24 वर्ष) निवासी कैम्प-1 भिलाई गोसिया मस्जिद के पास एवं गगनदीप सिंह पिता बलवीर सिंह (26 वर्ष) निवासी नालंदा स्कूल ढांचा भवन प्लाट नं 133 को गांजा के साथ पकड़ा गया। आरोपियों के पास से पृथक पृथक सफेद रंग के थैले में हुसैन शरीफ से 3.230 किग्रा एवं गगनदीप सिंह से 3.622 किग्रा मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 69 हजार 502 रूपये है। आरोपियों के खिलाफ थाना छावनी में धारा 20बी एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।