सीजी भास्कर, 05 अप्रैल। भिलाई नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता ने शनिवार को दुर्ग कलेक्टर के निर्देश पर सुपेला स्थित महिंद्रा शो-रूम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
निगम Bhilai Nagar Nigam की टीम ने शो-रूम के सामने गार्ड रूम और लोहे की ग्रिल को तोड़ दिया और फिर वहां से चली गई लेकिन इसके कुछ ही समय बाद, शाम को शो-रूम की गाड़ियां फिर से पहले की तरह पार्क हो गईं।
बता दें कि कार्रवाई से 15 दिन पहले दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला (Lal Bahadur Shastri Hospital Supela Bhilai) का औचक निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण के दौरान उन्हें शिकायत मिली थी कि अस्पताल के बगल में स्थित महिंद्रा शो-रूम के बिल्डिंग ओनर ने अस्पताल और सड़क की जमीन पर अवैध कब्जा कर पार्किंग और अन्य निर्माण कार्य किए हैं।
कलेक्टर ने उसी समय निगम कमिश्नर को निर्देश दिया था कि वे बिल्डिंग की आबंटित जमीन की नापजोख करें और अतिक्रमण किए गए हिस्से को हटवाएं।
इसके बाद, निगम के आरआई और पटवारी नापजोख करने पहुंचे, लेकिन इसके बाद मामला ठंडा पड़ गया। फिर कलेक्टर ने निगम को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद निगम की टीम आज दोपहर को तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने पहुंच गई।
कार्रवाई के बाद गाड़ियां फिर की गई पार्क : जब आयुक्त अजय सिंह ने आरआई से शो-रूम के आवंटन के कागज मांगे, तो पटवारी ने बताया कि यह कागज निगम के भवन अनुज्ञा विभाग के पास हैं लेकिन निगम के अधिकारी कागज नहीं दिखा पाए।
इसके बाद, बिल्डिंग परमिशन के कागजों को देखकर शो-रूम के सामने बने गार्ड रूम और लोहे की ग्रिल को तोड़ा गया। हालांकि शाम होते-होते शो-रूम की गाड़ियां फिर से उसी स्थान पर पार्क कर दी गई।
बेदखली कार्रवाई के दौरान शासकीय राजस्व निरीक्षक नरसिंह साहू, सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, बसंत देवांगन, अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा, चंदन निर्मलकर, राजस्व निरीक्षक शशांक शेखर, तोड़फोड़ अधिकारी हरिओम गुप्ता, सुपरवाइजर इनाम सिंह कन्नौज, निरंजन असाटी, नंदू सिन्हा, राजेश गुप्ता, तोसेंद्र साहू, राजेंद्र सिंह, हेमलाल यादव, मंगल जांगड़े, और विष्णु सोनी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
नहीं हटा शेड और ट्रांसफार्मर : नापजोख के दौरान पाया गया कि शो-रूम का 5 फीट चौड़ा और 134 फीट लंबा हिस्सा शासकीय (Govt Land) जमीन पर बना है। इसके बाद निगम के अधिकारियों ने शेड को हटाने का निर्देश दिया और बिना उसे तोड़े चले गए।
इतना ही नहीं शो-रूम का व्यक्तिगत ट्रांसफार्मर शासकीय जमीन पर लगा है, लेकिन उसको हटाने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया।
एक पर कार्रवाई बाकी को छोड़ा : निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान पाया कि महिंद्रा शो-रूम के बगल से रेनॉल्ट कार, सुधीर एक्सरे और एक अन्य भवन के मालिकों द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा कर उसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जोन कमिश्नर अजय सिंह का कहना है कि उन्हें केवल महिंद्रा पर कार्रवाई का निर्देश मिला है, इसलिए वो केवल उसी पर कार्रवाई करने आए हैं।