वरिष्ठ पत्रकार के लघु भ्राता की थीं पत्नी, क्षेत्र में शोक की लहर
सोमवार को सुबह भिलाई-3 मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार
सीजी भास्कर, 17 अगस्त। भिलाई (Bhilai) के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सिंह के लघु भ्राता मुकेश की धर्मपत्नी श्रीमती वंदना सिंह (35 वर्ष) का आकस्मिक निधन होने से भिलाई-3 स्थित नूतन चौक क्षेत्र में शोक की लहर है।
आपको बता दें कि शिक्षक नगर नूतन चौक भिलाई-3 निवासी श्रीमती वंदना सिंह का आज दोपहर 3 बजे इलाज के दौरान एम्स रायपुर में दु:खद निधन हो गया।
उनका अंतिम संस्कार सोमवार 18 अगस्त को सुबह 10:30 बजे नूतन चौक एकता नगर भिलाई तीन स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।
वंदना सिंह क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सिंह के छोटे भाई मुकेश सिंह उर्फ चुन्नू की धर्मपत्नी, आदित्य की माता व अभिषेक सिंह की चाची थीं।
उनके आकस्मिक निधन से सिंह परिवार में शोक व्याप्त है। उनके निधन पश्चात पत्रकार बिरादरी सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक उनके निवास पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।