छत्तीसगढ़ भास्कर, 25 अगस्त। भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर आज सुबह 11 बजे के आस पास एक ठेका श्रमिक कार्य स्थल पर बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे इलाज के लिए तत्काल सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक ठेका कर्मी राम नारायण चौधरी की उम्र 59 वर्ष थी फिलहाल बॉडी को सेक्टर 9 अस्पताल में रखा गया है।